Friendship shayari, dosti shayari, best friend shayari, dosti shayari in hindi, dosti shayari 2 line, dosti status in hindi, friendship day shayari, best friend shayari in hindi.
हम में से हर एक को अधिकांश रिश्ता जन्म से ही जुड़ा होता है। लेकिन मित्रता ही एक ऐसी रिश्ता है जो हम खुद बनाते है, दोस्ती हमे जीवन को खुशियों से भर इनके होने से ही हमे परिस्थतियों से लड़ने में तथा आसानी से उभर पाते है। बहुत जरूरी होता है, हर किसी के जीवन में दोस्त जिससे आप अपनी सारी बातों को निःसन्कोच कर सकते है।
Visit Here:-Beautiful Valentine's Day Shayari.
जिसे आपको मानसिक तौर पर सुकून मिलता है, क्योंकि हमारी जीवन में हो रहे बदलाव और परेशानियों से जूझने में हमारे साथ खड़े होते है तथा भावनात्मक सहायता और साथ खड़े होने का एहसास कराते I उनके होने का हौसला हमे कमजोर लम्हों से आसानी से लड़ जाते है। कुछ बाते ऐसी होती है जो हम अपने अजीज मां बाप से साझा करने में संकुचित महसूस करते है, इसलिए बहुत महत्वपूर्ण होता है दोस्ती सही इंसान से हो जिसके साथ अपनी जिंदगी की हर पन्ने को बेझिझक पलट सके। ये रिश्ता वक्त के साथ और मजबूत, सच्चा और वफादार होते जाता है।
संगत का असर हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव होता है। सच्चे मित्र हमे बुरे लत या कार्यों से बचाता है, तथा सही रास्ते पर बढ़ने को प्रेरित करते है तथा एक बेहतर रास्ते मजबूती से नैतिक समर्थन देते हैं। कुछ लोग बिन रिश्ते के ऐसे निभा जाते, जिसकी मिसाल दी जाती है उम्र के हर आखिर में यही एक दोस्त की निशानी होती दोस्ती प्यार का दूसरा रूप है।
Click Here :-Motivational Quotes In Hindi
यदि हम विचार करें तो मित्रता सामाजिक जीवन की एक अनिवार्य वास्तविकता है। जीवन का एक आश्चर्यजनक और कुछ खास उपहार है जो सामाजिक और मानसिक स्तर पर दोस्तों को व्यवस्थित रूप से लाभान्वित करता हैं, दूसरे अर्थ में परिस्थतियों चाहे जो भी हों, आत्मविश्वास और आशावादी रूप से जीवन जीने की उनकी इच्छा को मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत करते है। जब आपको दोस्त की याद आती हैं, तो इन Friendship Shayari के द्वारा उनका Importance आपके जीवन में कितना है उन्हे एहसास दिला सकते है।
शुक्रिया मेरे ज़िंदगी में आने के लिए,
हर लम्हे को खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर ख़ुशी में मेरा नाम लिख गया,
शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए।
यदि आप एक दोस्त को ढुंढने जाओगे,
तो पाओगे की वे बहुत कम है,
लेकिन यदि आप किसी का दोस्त बनने जाओगे,
तो पाओगे के वे तो हर जगह पर है।
दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो,
जो अल्फ़ाज़ से ज्यादा खामोशी को समझें।
नादान से दोस्ती कीजिए,
क्योंकि मुसीबत के वक्त कोई,
समझदार साथ नहीं देता।
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।
जब भी दोस्ती के पुराने पन्ने पलट कर याद करता हूँ,
तो तेरी मेरी बचपन की दोस्ती की कहानी याद आती हैं।
Friendship shayari, dosti shayari, best friend shayari, dosti shayari in hindi, dosti shayari 2 line, dosti status in hindi, friendship day shayari, best friend shayari in hindi.
ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।
तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।
अच्छा दोस्त तकिये के जैसा होता है,
मुश्किल में सीने से लगा सकते हैं,
दुःख में उसपे रो सकते हैं,
खुशी में गले लगा सकते हैं ,
और गुस्से में लात भी मार सकते हैं।
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।
Sath rahte yun hi waqt guzar jayega,
dur hone ke baad kaun kise yaad aayega,
ji lo ye pal jab tak sath hai doston,
kal kya pta waqt kahan le ke jayega.
सिर्फ वक़्त गुजरना हो तो,
किसी और को अपना बना लेना,
हम दोस्ती भी करते है तो प्यार की तरह I
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं,
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं,
यूँ तो मिल जाता है हर कोई,
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं।
किसने इस दोस्ती को बनाया,
कहा से ये दोस्ती शब्द आया,
दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा,
तो हमने उठाया क्यों की दुनिया का,
सबसे प्यारा दोस्त तो हमारे हिस्से में आया।
तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
मेरे चेहरे पर हँसी देखने की खातिर तुम भी मुस्कराते हो,
ऐ मेरे दोस्त मुझसे प्यार क्या खूब तुम निभाते हो।
दोस्त जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम जान दे देते हैं मगर जाने नहीं देते।
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है।
यदि कोई आपकी गलती आपके मुंह पर कहने की ताकत रखता है,
तो उससे अच्छा दोस्त कोई और नहीं हो सकता I
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।
खिलाफ कितने है क्या फर्क पड़ता है,
साथ जिनका हैं वो लाजवाब हैI
ये दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
दूरिया होते हुए भी दिल कितने करीब होता है,
नही देखते हम रंग,जाति और हैसियत को,
क्यों की ये सभी रिस्तो से ज़्यादा अजीज होता है।
परवाह नहीं अगर ये जमाना खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है दोस्त मेहरबां रहे।
न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,
तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना,
खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना,
जब ग़म बांटने हो तो हमें याद करनाI
आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,
बस यूँही साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिएI
चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक,
सूरज की दोस्ती दिन से शाम तक,
हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखरी सांस तक।
दिल से लिखी बात दिल को छू जाती है,
ये अक्सर अनकही बात कह जाती है,
कुछ लोग दोस्ती कॆ मायनॆ बदल दॆतॆ है,
और कुछ लोगो कि दोस्ती सॆ दुनिया बदल जाती है।
दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा दोस्ती का होता है,
जो जमीन पर नहीं बल्कि दिलों में उगता हैI
Friendship shayari, dosti shayari, best friend shayari, dosti shayari in hindi, dosti shayari 2 line, dosti status in hindi, friendship day shayari, best friend shayari in hindi
तू दोस्त नही तू जान है मेरी,
तू भाई नही जिंदगी है मेरी।
कौन होता है दोस्त,
दोस्त वो जो बिन बुलाये आये,
बेवजह सर खाए,
जेब खाली करवाए,
कभी सताए कभी रुलाये,
मगर हमेशा साथ निभाए।
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,
क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न,
मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले।
उम्र से कोई लेना देना नहीं होता,
जहाँ विचार मिलते है वही सच्ची दोस्ती होती है।
दिल वहीं लौटना चाहता है,
जहां दुबारा जाना मुमकिन नहीं होता,
बचपन, मासूमियत, पुराना घर, पुराने दोस्त।
गम न हो वहां जहां हो फसाना तेरा,
खुशिंया ढूंढती रहे आशियाना तेरा.
वो वक़्त ही न आए जब तू उदास हो,
ये दुनिया भुला न सके मुस्कुरना तेरा।
खुदा से कोई बात अंजान नहीं होती,
इन्सान की बंदगी बेईमान नहीं होती,
कही तो माँगा होगा हमने भी एक प्यारा सा दोस्त,
वर्ना यूंही हमारी आपसे पहचान न होती।
खुशनसीब होते है वो लोग जिनके,
दोस्त कहते है की परेशान मत हो,
मैं हूँ ना तुम्हारे साथ।
हाथ थामा है तो भरोसा भी रखना मेरे दोस्तों,
हम डूब जाएंगे मगर आपको डूबने नहीं देंगे।
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम।
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।
तू दूर है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में,
पर तू प्यारा भी है और खास भी है।
मेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना ऐ दोस्त,
मै तुम्हें तुम्हारी इजाजत के बिना भी याद करती हूँ।
दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमो को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्तों का सहारा है,
तभी तो आज भी हँसकर जीना जानते हैं हम।
जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो।
आप जैसा दोस्त हर एक का ख्वाब होता है,
जिंदगी में जिनका एक अलग अंदाज़ होता है,
माना कि आसमा पे लाखो है तारे मगर,
आप सा दोस्त तारों में भी आफताब होता है।
सबकी ज़िन्दगी में खुशिया देने वाले,
मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई गम न हो,
उसको मुझसे भी अच्छे दोस्त मिले,
अब इस दुनिया में हम न हो।
वक्त के पन्ने पलटकर फ़िर,
वो हसीं लम्हे जीने को दिल चाहता है,
कभी मुशाकराते थे सभी दोस्त मिलकर,
अब उन्हें साथ देखने को दिल तरस जाता है।
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है।
रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,
अगर आ जाये मुस्कान होंठों पे तुम्हारी।
ज़िन्दगी के कुछ पल बहुत खास होते है,
जो जिंदगी को महकाने के लिए होते है,
आपसे दोस्ती हमारी एक प्यारे इत्तेफाक से हुई,
ये इत्तेफाक भी बड़े इत्तफाक से होते है।
खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है,
अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है,
जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त,
ज़माना हो ना हो ये दोस्त तेरे साथ है।
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं,
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता।
बातें करके रुला ना दीजियेगा,
यूं चुप रहके सज़ा ना दीजियेगा,
ना दे सके खुशी तो ग़म ही सही,
पर दोस्त बना के यूं भुला ना दीजियेगा।
कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर,
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है।
दिल में इंतजार की लकीर छोड़ जायेगे,
आँखों में यादो की नमी छोड़ जायेगे,
ढूंढ़ते फिरोगे हमें एक दिन,
जिन्दगी में एक दोस्त की कमी,
छोर जायेगे की कमी छोर जायेगे।
हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता,
जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं,
पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती,
जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं।
आपसे दोस्ती करने का हमने इरादा किया है,
क्योंकि आपने हमारा हर कदम पर साथ दिया है,
आप हमारे सबसे अज़ीज दोस्त हैं,
इसलिए आपका उम्र भर साथ देने का वादा किया है।
हर तरफ कोई किनारा न होगा,
गैरों का क्या अपनों का भी सहारा न होगा,
कर लो आजमाइश तुम सारी दुनियाँ की,
मेरे जैसा कोई और दोस्त तुम्हारा न होगा।
हमने उस वेबफा से प्यार कर लिया,
सारे गम को अपने अंदर भर लिया,
और हमने जब आप जैसा दोस्त पा लिया,
तो सारे गम को चन्द लम्हो में भुला दिया।
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो,
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो,
इतना असर छोर दो किसी पे अपना,
की हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो।
दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं,
हर ख़ुशी को दोगुनी कर देती हैं,
कभी झूम के बरसती हैं बंज़र दिल पे,
कभी अमावस को चांदनी कर देती हैं।
दोस्ती वो है जिसमे ज़िन्दगी महकती है,
दोस्ती में जिंदगी शुरू या खत्म हो,
कोई मायने नही रखती है,
ज़िन्दगी में आप जैसा दोस्त मिल जाये,
तब ये ज़िन्दगी जन्नत से कम नही लगती है।
ये दोस्ती चिराग हैं जलाए रखना,
दोस्ती खुशबू हैं महकाए रखना,
हम रहे आपके दिल में हमेशा के लिए,
इतनी जगह दिल में हमारे लिए बनाए रखना।
न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे।
दोस्ती चीज नहीं जताने की,
हमें आदत नहीं किसी को भुलाने की,
हम इसलिये आपसे कम बात करते हैं,
की नजर लग जाती है रिश्तों को जमाने की।
हम वो है जो दोस्ती पर अपनी ज़िन्दगी लुटा देते है,
हम तो अपनी सारी खुशियां वार देते है,
हमसे दोस्ती में बहुत गहराई से कोई वादा करना,
क्यूंकि किसी भी वादे पर हम अपनी पूरी ज़िन्दगी गुजार देते हैं।
सच्चा दोस्त वो होता है,
जो वक्त बिना देखे,
आपके साथ होता है।
न रिश्ता इसका खून से है,
न ही रिश्ता ये कोई परिवार का है,
ये दोस्ती एक ऐसा एहसास है,
जो लगता हैं कि जन्मो जन्मो से साथ हैI
कुछ बातें कुछ यादें,
आप जैसे अच्छे दोस्त,
और आप से बने अच्छे रिश्ते,
कभी भूलाये नही जा सकतेI
Friendship shayari, dosti shayari, best friend shayari, dosti shayari in hindi, dosti shayari 2 line, dosti status in hindi, friendship day shayari, best friend shayari in hindi.