
Famous quotes in hindi, famous quotes in hindi with images, famous quotes about life in hindi, famous quotes in hindi on education, famous teacher quotes in hindi, famous shayari, famous quotes by indian poet in hindi.
उस काम का चयन कीजिये,
जिसे आप पसंद करते हो,
फिर आप पूरी ज़िन्दगी,
एक दिन भी काम नहीं करेंगे I

खुद वो बदलाव बनिए,
जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं I

Motivational Thoughts In Hindi-AnkyQuotes
इससे पहले की सपने सच हो,
आपको सपने देखने होंगे I

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो,
पहले सूरज की तरह जलना सीखो I

सबसे छोटा कार्य सबसे महान,
इरादे से हमेशा बेहतर होता है I
परेशानी में कोई सलाह मांगे,
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना,
क्योकि सलाह गलत हो सकती है साथ नहीं I
वक्त पर अपनी गलती ना मानना,
एक और गलती करना है।
दुनिया के लिए आप शायद सिर्फ़ एक शख्स हों,
लेकिन किसी शख्स के लिए आप उसकी सारी दुनिया है I
प्रसन्नता बाहरी परिस्थितियों पर निर्भर नहीं करती,
वो हमारे मानसिक दृष्टिकोण से संचालित होती है I
सफलता की ख़ुशी मानना अच्छा है,
पर उससे ज़रूरी है,
अपनी असफलता से सीख लेना I
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं,
लौटने पर भी उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी,
जितनी दूरी तय कर लक्ष्य तक पहुच सकते है।
बेहतर काम न करने की वजह,
या वक्त न होने का बहाना मत बनाइयें,
आपका दिन भी 24 घंटे का ही होता है,
और सफल लोगो का भी।
ठोकरें खा कर भी ना संभले तो,
मुसाफ़िर का नसीब,
वरना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया I
जो आपके साथ दिल से बात करता हो,
उनको कभी दिमाग से जवाब मत देना।
अपनी चाहत की चीज़ों को पाने की कोशिश के साथ साथ,
जो चीजें आपके पास हैं उन्ही से खुश रहना सीखें I
ज़िन्दगी में कुछ चीज़ें ऐसी होती है,
जिन्हें सिर्फ़ वक़्त ही बदल सकता है,
तो वक़्त को थोड़ा वक़्त दीजिए।
इच्छा, ज्ञान और कर्म जब शिव की ओर,
चलते हैं तो जीवन में पूर्णता आती है।
एक झूठे व्यक्ति को हमेशा,
अच्छी याददाश्त की जरुरत होती है I
सोचा नहीं कि वक्त ऐसा भी आएगा,
फूर्सत सबको होगी पर मिल कोई नहीं पाएगा I
सच बोलने के लिए,
कोई तैयारी नही करनी पड़ती,
सच हमेशा दिल से निकलता है।
वो बुलंदी किस काम की जनाब,
इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जाये।
हर कोई अपना नहीं होता,
और यही सच है I
हर चीज में फर्क करना अच्छी बात नहीं,
कुछ चीजें अलग होकर ज्यादा खूबसूरत लगती है।
लोग बहुत अच्छे होते हैं,
अगर हमारा वक़्त अच्छा हो तो I
क्रोध हमेशा मूर्खता से शुरू होकर,
पश्चाताप पर समाप्त होता है।
समय अच्छा हो तो आपकी गलती भी मजाक लगती है,
समय खराब हो तो मजाक भी गलती बन जाती है।
जब लोग परेशां हो जाते हैं,
काफी हद तक इंसां होते हैं।
अजीब तरह के लोग है इस दुनिया में,
अगरबत्ती भगवान के लिए खरीदते है,
और खुशबू अपने पसंद की तय करते हैं।
बहुत दुर तक जाना पड़ता है,
सिर्फ यह जानने के लिए कि नज़दीक कौन है I
गरीबों का मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिये,
क्योंकि गरीब होने में वक़्त नही लगता I
जब इंसान की जरूरत बदल जाती है,
तो उसका आपसे बात करने का तरीका भी बदल जाता है।
जिंदगी सुधरने का मौका हर किसी को नहीं देती,
कभी ऐसा मौका मिले तो छोड़ना मत I
कभी कभी बहुत छोटे-छोटे निर्णय ही,
मारे जीवन को हमेशा के लिए बदल देते है।
जल्दी सोना और जल्दी उठना इंसान को,
स्वस्थ ,समृद्ध और बुद्धिमान बनाता है I
कभी भी जो काम आप आज कर सकते हैं,
उसे कल पर मत टालिए I
आपकी इज़ाज़त के बिना कोई,
आपको नीचा नहीं दिखा सकता है I
औरों को ढूंढते ढूंढते मैंने,
खुद को पा लिया दुनिया के इस भीड़ में I
मरने नहीं देती ज़िंदगी,
जब तक जीना ना सीखा देती I
खुद को हराना किसी और को हारने से ज्यादा अच्छा है I
लफ्ज़ किसी और के अब असर नहीं करते हम पर,
अपने ही अल्फाजों में कैद हो गए इस कदर।
जो रोज़ मिलते है वो जानते नहीं,
और जो जानते है वो रोज़ मिलते नहीं।
मेहनत करते रहो,
ज़िंदगी आज नहीं तो कल मौका तुझे भी देगी।
तुम्हारी आज की ख़ामोशी, कल शोर मचाएगी।
कुछ करने की शुरुआत ज़िंदगी में,
सपने देखने से ही शुरू होती है।
बेनाम सा दर्द है ज़िंदगी,
वजह मिल भी जाये तो क्या I
मेरी खूबियों में मत तलाश ना मुझे,
उनमें मेरी मजबूरियाँ छिपी होती है।
दुनिया में सबको एक ही चीज,
बराबर मिलती है वो है वक्त।
ज़िंदगी में बस वक्त,
गलत होती है इंसान नहीं।
हर कमी जरुरी है,
ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए।
इस जीवन में सब का सफर,
और सब का रास्ता अलग अलग है।
ज़िंदगी के हिसाब से तो सब जीते है,
मैंने अपने हिसाब से ज़िंदगी जीने का तरीका सीख लिया।
तुम वही हो जिसे तुम्हारे,
अलावा कोई और नहीं समझ पायेगा।
जीवन की अथक कहानी में,
हर दास्तां अपना सा लगने लगा है।
मेरा कारवां भी होगा कहीं न कहीं,
अभी दुनिया से अलग है।
ना समझ सी लगती है,
जीवन की कहानी मेरी,
क्यों कि इसमे तो मैं हूँ ही नहीं।
नासमझ सी लगती है,
हर नादानी मेरी अब,
अब मैं अपनी नहीं सुना करता।
Leave a Reply